नई ऊर्जा, नई उमंग के लिए स्वस्थ रहना परम आवश्यक है। हमारे यहां कहावत है- पहला सुख निरोगी काया। पेश है निरोगी काया रखने के लिए कुछ अचूक टोटके। यदि आपका ज्वर सारे उपाय कर लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा हो, तो प्रभु पवनपुत्र हनुमान जी की शरण में जाएं, उनकी कृपा से रोग नष्ट हो जाते हैं। ' नाशै रोग हरे सब पीड़ा' अमावस्या या शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी के मंदिर में पाकर प्रणाम करके उनके चरणों का सिंदूर ले आएं। फिर यह मंत्र सात बार पढ़कर मरीज के मस्तिष्क पर लगा दें। ' मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतांवरिष्ठं। वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्रीरामदूत शरणं प्रपध्ये!' इससे ज्वर शीघ्र शांत हो जाएगा। 2. सफेद आंकड़े की जड़ को लाकर स्त्री की बाईं एवं पुरुष की दाहिनी भुजा पर बांध एक दिन छोड़कर आने वाला बुखार उ कई लोगों को मोटापा घेर लेता है जो दुखदायी रहता है। मोटापा अनेक रोगों की जड़ है। पेश है मोटापा दूर करने के उपाय- मोटापा कम करने के लिए सरलतम टोटका अपनाएं। रविवार के दिन अनामिका अंगुली में काला धागा बांध ले एवं उसको रांगे की अंगूठी से ढंक लें, अर्था...
I will give you information related to the famous place and business of India and what is going on in the country. My web page will always try to give you a new and good information.सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः। येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत्सत्यस्य परमं निधानम्॥