वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगातार गिरावट आती जा रही है, ब्याज की दरें ज्यादा होने के कारण लोग बैंकों से ज्यादा उधार नहीं ले रहे हैं. ऐसे माहौल ने रिज़र्व बैंक ने तय किया है कि अब वह 'ऑपरेशन ट्विस्ट' के जरिये देश में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देगा.
पेमेंट बैंकों की स्थापना के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने 24 नवम्बर 2014 को दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. इस समय देश में 7 पेमेंट बैंक काम कर रहे हैं जो कि शुरुआत में 11 थे. पेमेंट बैंकों को बचत खाता और चालू खाता खोलने की अनुमति होगी लेकिन वे क्रेडिट कार्ड नही दे सकेंगे. सितम्बर 1, 2018 को मोदी जी ने ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ का उद्घाटन किया है. इस लेख में बताया गया है कि किस प्रकार 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक' आम आदमी के लिए फायदेमंद होगा?
HOME MENU
‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ का इतिहास (History of Operation Twist)
दरअसल ऑपरेशन ट्विस्ट शब्द को सबसे पहले अमेरिका में एक गाने में इस्तेमाल किया गया था. वर्ष 1961 में चबी चेकर (Chubby Checker) का एक डांस बहुत मशहूर हुआ था जिसमें वह गाते हुए अपने पैरों को ट्विस्ट करते हुए डांस करता है.
उस समय अमेरिका में इस ऑपरेशन के द्वारा कैनेडी प्रशासन ने अमेरिका की इकॉनमी को सुधारने के प्रयास किया था.
हालाँकि अमेरिकी फ़ेडरल रिज़र्व ने ‘ऑपरेशन ट्विस्ट’ का इस्तेमाल 2011 और 2012 तक किया था ताकि लॉन्ग टर्म में ब्याज दरों को नीचे लाया जा सके.
नीचे दिए गए चित्र से स्पष्ट है कि फ़ेडरल बैंक ने पहले शार्ट टर्म सिक्योरिटीज को बेचा और फिर उस पैसे से लॉन्ग टर्म सिक्योरिटीज को खरीदा.
Comments