Skip to main content

BBA kya hai full details hindi me

बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन BBA क्या हैं, कैसे करें ?


BBA क्या हैं ?

BBA यानि बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन जो कि 12th के बाद की जाने वाली एक स्नातक डिग्री हैं जिसको करने के बाद प्रबंधन (Management) से जुड़े क्षेत्र जैसे  उच्च शिक्षा, नौकरी, व्यापर में आगे बड़ने के लिए किया जाता हैं | Management से जुडी सबसे बड़ी डिग्री MBA के पहले अगर BBA किया जाये तो उससे काफी फ़ायदा मिलता हैं |

BBA करने के लिए क्या करें ?

BBA करने के लिए आपको 12th न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं | अगर आपने न्यूनतम 50प्रतिशत अंकों के साथ 12वी कर रखी हैं तो आप BBA में प्रवेश लेने के पात्र होते हैं |
  • BBA नियमित (Regular) अगर आप रेगुलर BBA करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कॉलेज में पता करना होगा कि वहां पर BBA होता हैं या नहीं | क्योकि यह एक Management से सम्बंधित कौर्स हैं तो यह हर जगह नहीं होता हैं | अगर आपके नजदीकी कॉलेज में BBA कराया जाता हैं तो आप वहां एडमिशन के लिए फॉर्म ले सकते हैं जो मुख्यतः  मई – जून माह में मिलते हैं |
  • BBA पत्राचार (Correspondence) पत्राचार से BBA करने के लिए आप उन university की वेबसाइट पर जा सकते हैं  जो यह कौर्स करवाती हो | पत्राचार से BBA करने के लिए आप ICFAI, SMU जैसी university की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

BBA की फ़ीस कितनी होती हैं ?

BBA की फ़ीस प्राइवेट कॉलेजों में तक़रीबन 1 से 3 लाख होती हैं जो अलग-अलग University एंव college आदि पर निर्भर करती हैं | इसके आलावा अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो उसकी फ़ीस प्राइवेट से काफी कम होती है |

BBA कितने समय का होता है?

जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि BBA एक स्नातक डिग्री है एवं अधिकतर स्नातक पाठ्यक्रम 3 वर्ष के ही होते हैं तो यह भी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम होता हैं जो कुल 6 सेमिस्टर में बटा होता हैं | What is BBA in Hindi
BBA के आलावा आप BBA कुछ विशेष subject के साथ भी कर सकते हैं जैसे :
  • Bachelor of Business Administration Finance
  • Bachelor of Business Administration Human Resource Management
  • Bachelor of Business Administration Marketing

BBA करने के बाद क्या करें ?

Study BBA के बाद : BBA एक मैनेजमेंट कौर्स है जिसे करने के बाद आप MBA, PGDBM जैसे कौर्स कर सकते सकते हैं | अगर आप BBA के बाद MBA करेंगे तो आपको MBA में एडमिशन लेने में भी आसानी होगी एवं आप जो MBA के सिलेबस में पढेंगे वह आपको आसानी से समझ में भी आएगा क्योकि आप यही पिछले 3 वर्ष BBA में पढ़ चुके होंगे |
Job BBA के बाद : BBA करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती  हैं किन्तु यदि आप BBA के बाद MBA भी कर लेंगे तो आपको सैलरी पैकेज काफी अच्छा मिल जाता हैं | बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन BBA क्या हैं, कैसे करें ?
  • Salary BBA के बाद : BBA के बाद आपको तक़रीबन 12-15 हजार रूपये प्रति माह की सैलरी मिल सकती है |

BBA कहाँ से करें ?

हमारे देश में कई सारी university/college है जो BBA करवाते हैं, कॉलेज की जानकारी के लिए आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, कमेंट में आप अपने शहर एवं प्रदेश का नाम बता कर अपने नजदीकी कॉलेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
आज की इस पोस्ट बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन BBA क्या हैं, कैसे करें ? में इतना ही आप हमसे facebook के माध्यम से जुड़ सकते हैं या हमे subscribe कर सकते हैं ताकि हम हमारी नई पोस्ट की जानकरी आप तक पंहुचा सकें |


Comments

Popular posts from this blog

About to me

  दो बातों की गिनती करना छोड़ दे, खुद का दुःख और दूसरों का सुख, जिंदगी आसान हो जाएगी. मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए. ताश का जोकर और अपनों की ठोकर, अक्सर बाजी घुमा देते है.. जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं, एहसास होने लगता हैं, माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.. HOME MENU

Bachelor of Business Studies [BBS]

Bachelor of Business Studies [BBS] BBS full form is Bachelor of Business Studies. This is an undergraduate course pursued under the business management studies spectrum. The course duration is of 3 years which is symmetrically bisected into 6 semesters. The course aims to provide major insights into business management along with finance and economic studies. This course is often related to Bachelor of Business Administrations(BBA) but the BBS course differs a lot from BBA. BBS course integrates theoretical studies along with practical work experience which helps the students to understand real-life management issues and scenarios easily. This will make them technically experienced to tackle any scenarios faced and based on the above-mentioned reason, they are entitled to get lucrative job offers from various companies. The basic eligibility to pursue this course is 60% in 10+2 exams from a recognized board with English as a mandatory subject. Graduates are entitled to receive sever

Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication)

Bachelor of Arts [BA] (Journalism and Mass Communication) BA Journalism and Mass Communication or BA JMC is a bachelor's degree that comes under Arts stream. BA Journalism and Mass Communication course duration is 3 years. BA Journalism and Mass Communication syllabus deals with all the topics there is related to journalism. BA Journalism and Mass Communication syllabus deal with different types of journalism, use of journalism, history of journalism, etc. BA Journalism and Mass Communication jobs are not only in the news sector but also in the television sector, radio sectors, advertisements, content writing, etc and many more. Some of the top news anchors, radio jockeys, video jockeys get paid a vast sum of money for every episode that they do. BA Journalism and Mass Communication students have different job opportunities in various sectors. They can choose the profession of their interest. BA Journalism and Mass Communication Course Fees in India: BA Journalism and Mass C